रिसेप्शन प्रोग्राम में ढोल बजाने को लेकर रिश्तेदार झगड़े, होटल में हुई घटना

By - bhilwara halchal |5 Nov 2025 1:13 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रिसेप्शन कार्यक्रम में ढोल बजाने को लेकर उपजे विवाद को लेकर रिश्तेदारों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में तीन जने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे है। पुलिस को इन पक्षों की शिकायतें भी मिली है, जिन्हें जांच में रखा गया है।
प्रताप नगर थाने के एएसआई जगराम ने बताया कि प्रताप नगर थाना इलाके में एक निजी रिसोर्ट में शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। रात में कार्यक्रम में ढोल बजाने को लेकर रिश्तेदारों के दो पक्षों के बीच झगड़ा व मारपीट हो गई। पुलिस का कहना है कि एक पक्ष ढोल बजाने के पक्ष में तो दूसरा खिलाफ में था। इस झगड़े में माहेम्मद युसूफ व अब्दुल सलाम सहित तीन लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। एएसआई ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिन्हें जांच में रखा गया है।
Next Story
