स्वास्थ्य शिविर में 170 रोगी लाभन्वित

स्वास्थ्य शिविर में 170 रोगी लाभन्वित
X

भीलवाड़ा |कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा ............. के तत्वाधान में के सयुक्त तत्वाधान में शहर स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत दिनांक को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बदलेश्वर महादेव मंदिर हॉल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 170 रोगियों को निःशुल्क परामर्श देकर दवाइयां फ्री में दी गई ।

सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि शिविर में शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत आय डॉ बबलू जी तेली ,नर्सिंग ऑफिसर पिंकी गर्ग फार्मासिस्ट गोपाल जी खटीक , अभिलाषा, इंद्रा चंदेल, सुनीता टेलर आए सामान्य स्वास्थ्य बीमारियों जनरल फिजिशियन

, निःशुल्क किया जाकर दवाइयां भी निःशुल्क दी गई ।

दीपप्रज्वलन एव केसरिया दुप्पटा पहनाकर शिविर की शुरुआत की

कोली समाज की और बढ़लेश्वर मन्दिर जी के पुजारी रामचंद्र मंडिया ने चिकित्सा दल एव चिकित्सक दल का तिलक केसरिया दुप्पटा ओढ़कर करके स्वागत किया ।

शिविर में में बालू लाल केसरी मल, नाथू लाल बुद्धि प्रकाश राकेश चुन्नीलाल देवी लाल आदि उपस्थित थे ।

Tags

Next Story