21 को भीलवाड़ा बंद का आह्वान, प्रशासन अलर्ट

भीलवाड़ा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में कोटे में कोटा देने के संबंध में गत दिनों दिए निर्णय के संबंध में विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद के तहत भीलवाड़ा बंद का आव्हान किया है। जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता व एसपी राजन दुष्यंत ने प्रस्तावित बंद के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्था की बैठक कर समीक्षा की। संविधान बचाओ संघर्ष समिति, डॉ.अंबेडकर विचार मंच, फुले अंबेडकर जागृति मंच, अंबेडकर युवा मंच एवम तमाम एससी/एसटी संगठन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त को भीलवाड़ा बंद में समर्थन देने की आमजनता से अपील की। जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि 21 अगस्त सुबह 9 से 2 बजे तक स्पूर्ण भीलवाड़ा में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहेगा। संगठनों द्वारा शहर के तमाम बाजार एवं व्यापारी, फू्रट विक्रेता, ऑटो, रिक् चालक सहित पूरे शहर में प्रत्येक दुकानदार से अपील के पत्रक वितरित किए गए। आज प्रशासन ने बंद समर्थकों एवं व्यापारियों की बैठक बुलाई।

कले€क्ट्रेट सभागार में कले€क्टर नमित मेहता तथा एसपी राजन दुष्यंत ने बैठक में बंद को लेकर चर्चा की। इसमें बताया गया कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। प्रशासन ने बंद की कमान संभालने वाले पदाधिकारियों से कहा कि वे जबरन बंद नहीं करवाएं। इस दौरान कानून व्यवस्था का पालन करें। कल भी कलेक्टर मेहता ने जिले भर के अधिकारियों की वीसी के जरिये बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जुलूस के रूट, बंद में शामिल लोगों की संख्या,कितने बजे जुलूस कहां पहुंचेगा आदि जानकारी स्बंधित अधिकारियों से साझा करें। व्यापार मंडल, शांति समितियों के प्रतिनिधियों से निरन्तर बातचीत करें। महापुरूषों की मूर्तियों, रेल व बस स्टेशनों के पास पर्याप्त जाŽब्ता रखे। क्षेत्र में कोई मेला, उत्सव आयोजित हो रहा है तो वहां भी पुलिस फोर्स की पर्याप्त तैनाती रखें। एसपी राजन दुष्यंत ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। अफवाह फैलाने और भड़काने वाली पोस्ट डालने, शेयर करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। एडीएम प्रशासन रतन कुमार भी थे।

Next Story