5 दिवसीय श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव का आयोजन 6 जुलाई से

भीलवाड़ा | पुत्र एवं वृष्टि के दाता श्रृंग ऋषि का जन्मोत्सव दिनांक 6 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक का आयोजन श्रृंग ऋषि महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है समिति सचिव मोहनलाल पांडिया ने बताया कि प्रथम दिवस 6 जुलाई 2025 को 3 दिवसीय सिखवाल समाज की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ऋष्य श्रृंग संस्थान हरनी महादेव रोड पर होगा, खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक सिखवाल युवा प्रकोष्ठ भीलवाड़ा होंगे, संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं दीपोत्सव का आयोजन 7 जुलाई को मां शांता श्रृंग संस्थान गायत्री नगर में होगा, विशाल रक्तदान शिविर दिनांक 9 जुलाई को सिखवाल भवन आजाद नगर में आयोजित होगा तथा लहरिया प्रतियोगिता ऋष्य श्रृंग संस्थान में होगा सायंकाल 4:15 बजे विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन होगा। दिनांक 10 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से 50 वर्षीय दंपति की स्वर्णिम वर्षगांठ, विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। सायंकाल 3:00 बजे से महाप्रसादी का आयोजन ऋष्य श्रृंग संस्थान में होगा ।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री नारायण व्यास ने बताया कि महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सिखवाल समाज में बहुत हर्ष व्याप्त है तथा समस्त सिखवाल बंधु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।