रानी खेड़ा में गांव बाहर भोज का आयोजन
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती रानीखेड़ा गांव में रविवार को गांव बाहर भोज का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस दिन प्रातः सामूहिक चूरमा बाटी का भोजन बनाया गया । भोजन का भोग चारभुजा नाथ, चामुंडा माता , देवनारायण भगवान, तेजाजी महाराज, भैरू नाथ, महादेव जी, हनुमान जी, जोगणिया माता,सगस महाराज सहित अन्य मंदिरों में लगाया गया। तथा अच्छी बारिश की कामना की। गांव बाहर भोज के आयोजन में रिश्तेदारों को भी आमंत्रण किया। तथा गांव में मेला जैसा माहौल रहा। यह परंपरा गांव में वर्षों से चली आ रही है।
Next Story