बेड़च नदी का पुल टूटा
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम नरेगा और भी फंड के द्वारा से हिंगोनिया सू रा स ग्राम पंचायत के मध्यबेडच नदी 2 साल पहले पुलिया बनाई गई टू व्हीलर और पैदल आगमन हो गया था ग्राम पंचायत ने अच्छा काम किया था ग्रामीण भी खुश थे पहले साल वर्षा ऋतु में यह पुलिया 25% ही टूटी यह दूसरा साल पुलिया का था वर्षा के अधिक होने से बेडच नदी जबरदस्त ऊंफान आने पर पुलिया की ऊपरी हिस्सा सरिया और सीमेंट गिट्टी से बनाई गई 75% सभी परतें पानी में बह गई सिर्फ पाइप और जमीन स्तर का हिस्सा की दीवार रही रह गई यह पुलिया टूटने पर अनेक गांव का कटा संपर्क धाकड़ खेड़ी प्रथम बागीद भवानी पूरा सू रा स मेहता जी का खेड़ा काला कुआं रानीखेड़ा और भी अनेक गांव का संपर्क कटा ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम की पहले साल पुलिया निर्माण को लेकर खुश थे सभी ग्राम पंचायत की वाई वाई- कर रहे थे यह दूसरे साल पुलिया टूटने से ग्रामीण बहुत ही दुखी है लोगों का आगमन का सीधा संपर्क कटा बागीद समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने राजस्थान सरकार और उच्च अधिकारियों से इस पुलिया निर्माण को लेकर जांच कराकर वापस पुलिया का ऊपरी हिस्सा बनाने की मांग की