स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
X

भीलवाड़ा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज रविवार को प्रातः 7:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास सिटी कंट्रोल रूम के बाहर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली में साइकिल सवारों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। भीलवाड़ा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने बताया कि स्वच्छ भीलवाड़ा, स्वस्थ भीलवाड़ा रूपालो, सुहानो भीलवाड़ा के तहत आने वाले नव वर्ष पर हम भीलवाड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए यह स्वच्छता अभियान चला रहे है ।

महापौर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसे स्वच्छता वर्ष की ओर ले जा रहे है । स्वस्थ भीलवाड़ा रूपालो, सुहानो भीलवाड़ा के तहत आज समाजसेवियों, उद्योगपतियों व हर घर के साथ स्वच्छता के लिए जागरूकता हेतु सभी की भागीदारी के साथ आज यह स्वच्छता रैली निकाली है । पाठक ने यह भी कहा कि जनता की भागीदारी के बिना सरकारी संस्था किसी भी काम को मुकम्मल तरीके से पूरा नहीं कर सकती है ।

Next Story