बिजौलियाँ पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोपियों की निकाली परेड

बिजौलियाँ पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोपियों की निकाली परेड
X

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) आमजन मे विश्वास और अपराधीयों में डर के स्लोगन को सही साबित करते हुए और भविष्य में चैन स्नैचिंग की घटना की पुनरावृत्ति ना हो एवं अपराधियों में कानून का डर बना रहे हैं इसको लेकर आज बिजोलिया पुलिस ने सोमवार को चैन स्कैनिंग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनकी आज बिजोलिया के मैन मार्केट में परेड निकाली

यह था मामला-

3 अगस्त को बिजोलिया निवासी राहुल पुत्र चान्दमल जैन बिजोलिया थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें राहुल ने बताया कि उसकी दादी कमला बाई मन्दिर दर्शन कर वापिस घर आ रही थी इसी दौरान नगर पालिका चौक के पास मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों ने राम- राम बोलकर ध्यान भटकाकर गले से झपटा मारकर 30 ग्राम वजनी सोने की चैन को लेकर फरार हो गये ।

जिस पर बिजोलिया पुलिस द्वारा प्रकरण सख्या 227 / 2025 धारा 304 (2) बीएनएस मैं मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान जारी रखा|

इस दौरान थाना अधिकारी ने एक टीम गठित करते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया | घटना के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पूर्व से ही मोटरसाईकिल को रास्ते में खड़ी कर चालक मोटर साईकिल पर बैठा रहा व एक व्यक्ति नीचे उतरकर खडा रहा। जैसे ही पीडिता उनके पास आई तो नीचे खडे व्यक्ति ने राम-राम बोलकर पीडिता का ध्यान भटकाकर उसके गले से झपटा मारकर सोने की चैन खीचकर मोटर साईकिल से फरार हो गये। घटना स्थल के आस पास व जिस मन्दिर पर पीडिता दर्शन करने के लिए जाती थी उस जैन मन्दिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो की विडियो फुटेज देखी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबीर से सम्पर्क कर अपराधियों को आईडेंटीफाई किया व उनको डिटेन कर पुछताछ की गई पुछताछ में घटना करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी रवि स्वर्णकार और अश्विनी वैष्णव को गिरफ्तार किया गया था व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।


Tags

Next Story