भाविप की प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता कल, राजन महाराज करेंगे श्री गणेश , कमेटियां बनाई



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से शक्ति का संचार करने वाली राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से ओत-प्रोत प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता-2024 (हिन्दी, संस्कृत एवं लोकगीत) का आयोजन 29 सितंबर को महाराणा प्रताप सभागार में सुबह 9 बजे से किया जा रहा है। 8 से 8.45 बजे तक पंजीयन होगा। इसके लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गईं है जो तैयारी में जुटी है। प्रतियोगिता का श्री गणेश सुबह 9 बजे कोलकाता के मानस मर्मज्ञ राजन महाराज मंगलाचरण से करेंगे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी करेंगे। सत्र में विशिष्ट अतिथि मध्य प्रांत के पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा होंगे। प्रतियोगिता का समापन शाम 5:30 बजे होगा। समापन समारोह में क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी मुख्य अतिथि होंगे जबकि मध्य प्रांत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अजमेरा व रीजनल पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय सचिव संपर्क संजीव भारद्वाज विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संचालन, मंच, पुरस्कार, भोजन, प्रशस्ति पत्र वितरण, माइक व टेंट समितियां जुटी हुई है। मध्य प्रांत के महासचिव आनंद सिंह राठौड़, वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, प्रांतीय संयोजक सर्वेश विजय, प्रांतीय सह संयोजक राजेश चेचाणी, आयोजक शाखा नेताजी सुभाष के अध्यक्ष अमित काबरा, सचिव पंकज लोहिया, वित्त सचिव महेंद्र माहेश्वरी, प्रकल्प प्रभारी गिरधारी लाल डागा आदि भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।

Next Story