आटूण चारभुजाजी को लगाया छप्पनभोग

X


महाशिव रात्रि पर आटूण चारभुजाजी को लगाया छप्पनभोग

आटूण (मदनलाल वैष्णव)। महाशिवरात्रि के पर्व पर आटूण चारभुजा नाथ को गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए छप्पन भोग लगाया । आयोजक लालदास बैरागी ने बताया कि 26 फरवरी को प्रात: भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया इसके पश्चात प्रात: 11 बजे बैण्ड बाजों के साथ भक्तों द्वारा नाचते गाते हुए शोभायात्रा निकाली गई जो बड़े मंदिर पहुंची। चारभुजाजी को बागा धारण कराया गया। इसके पश्चात महाआरती की गई और छप्पन भोग लगाकर भक्तों में वितरीत किया गया । इसके पश्चात सायं प्रसादी का आयोजन रखा गया है। वहीं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया। जिसमें पंचायत समिति सुवाणा उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर सहित प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।

Tags

Next Story