एमडीएम कुकिंग कन्वर्जन और कुक कम हेल्पर राशि भुगतान की मांग

X
भीलवाड़ा : , राजस्थान शिक्षक संघ (समन्वित) ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर एमडीएम कुकिंग कन्वर्शन, कुक कम हेल्पर एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना संचालन की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग की I प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में एमडीएम योजना के तहत भोजन निर्माण हेतु दी जाने वाली कुकिंग कन्वर्शन राशि का भुगतान जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 तक बकाया चल रहा है I पन्नाधाय बाल गोपाल योजना का भी भुगतान नहीं हुआ है I जिससे इन योजनाओं को चलाने में समस्या आ रही है I इस राशि के अभाव में बाजार से सब्जियां, दालें, मसाले, तेल, गैस सिलेंडर आदि निर्माण सामग्री खरीदने में शिक्षकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है I उधार लेकर पोषाहार संचालित किया जा रहा है I पिछले 4 महीने से कुकिंग कन्वर्जन राशि नहीं मिल रही है I
Next Story
