उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में दिए निर्देश


भीलवाड़ा, । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष व अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकरी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) आसीन्द, माण्डल, गंगापुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ को शतायु (100 वर्ष व अधिक आयु) मतदाताओं को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर, 2024 पर सम्मानित करने के लिए निर्देश जारी किए है।

उन्होंने बताया कि ऐसे शतायु मतदाता जो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ है, का सम्मान समिति के सदस्यों द्वारा उनके घर जाकर सम्मान किया जाए। सम्मान समिति में बीएलओ, सुपरवाईजर, ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहेंगे। सम्मान समारोह में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान स्वीप की गतिविधि आयोजन के संबंध में भी निर्देशित किया गया।

Next Story