जिला कांग्रेस ने बनाए हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी

भीलवाड़ा । "वोट चोर गद्दी छोड़ " हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने विधानसभानुसार हस्ताक्षर अभियान के प्रभारियों की घोषणा की। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने विधानसभा आसींद के लियॆ अविनाश शर्मा और रामेश्वर सोलंकी , शाहपुरा के लियॆ ईश्वर खोईवाल और विनोद पुरोहित ,जहाजपुर के लियॆ राजेश चौधरी और मनोज पालीवाल , माण्डलगढ़ के लियॆ मंजू पोखरणा और रफीक शेख , माण्डल के लियॆ एडवोकेट ओमप्रकाश तेली और डॉ. फरियाद मोहम्मद , सहाड़ा के लियॆ कैलाश सेन और एडवोकेट राजकुमार माली तथा भीलवाड़ा के लियॆ महेश सोनी और नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक को लगाया है। ब्लॉक ,मण्डल /नगर एवं बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान 21सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। सभी प्रभारीगण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी से सामंजस्य बिठाकर कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे।
