नेटबॉल प्रतियोगिता में दूदला का दबदबा, प्रिती व सुरेश रहे बेस्ट प्लेयर
आकोला (रमेश चंद्र डाड ) कस्बे के निकटवर्ती सातोला का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय नेटबॉल 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में दुदला विद्यालय की टीमों का दबदबा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह ने टीमों को विजेता ट्रॉफी व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या मिनाक्षी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा का शुभारंभ 23 सितंबर को हुआ, जिसका समापन आज हुआ।
समापन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने की व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, नन्दराय सरपंच शंकरलाल, खटवाड़ा प्रतिनिधि गोपाल जाट, सातोला का खेड़ा सरपंच सुनीता शिवराज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कोटड़ी शिवराज खटीक आदि रहे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में दूदला विजेता व मॉडल स्कूल बनेड़ा उप विजेता तथा मेजबान सातोला का खेड़ा तीसरे स्थान पर रही, वही सुरेश गुर्जर दूदला बेस्ट प्लेयर चुने गए ।
17 वर्ष छात्रा वर्ग में बालिका विद्यालय बनेड़ा विजेता व दूदला उप विजेता तथा ककोलिया तीसरे स्थान पर रही, वही शदब खान बनेड़ा बेस्ट प्लेयर चुनी गई। 19 वर्ष छात्र वर्ग में अक्षय स्मारक बनेड़ा विजेता व दूदला उपविजेता तथा कनकोलिया तीसरे स्थान पर रही, वहीं रेहान सोरगर बनेड़ा बेस्ट प्लेयर चुने गए।
19 वर्ष छात्रा वर्ग में दूदला विजेता व ककोलिया उपविजेता तथा मेजबान सातोला का खेड़ा तीसरे स्थान पर रही, वही प्रिती गुर्जर दूदला बेस्ट प्लेयर चुनी गई। मुख्य अतिथियों ने विजेता टीमों को विजेता ट्रॉफी खिलाड़ियों को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान राऊमावि सातोला का खेड़ा की चारदीवारी का शिल्यानास भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया।