विधायक कोठारी के प्रयासों से भीलवाड़ा में 60 करोड़ के खेल विकास कार्यों को मिली मंजूरी

विधायक कोठारी के प्रयासों से भीलवाड़ा में 60 करोड़ के खेल विकास कार्यों को मिली मंजूरी
X


भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से शहर में बच्चों एवं युवाओं के बीच खेल के प्रति उत्साह जगाने और उन्हें मोबाइल और टीवी संस्कृति के मोह से दूर रखने के उद्देश्य से लगभग 60 करोड़ रुपये से अधिक की विशाल राशि खेल सुविधाओं के विकास के लिए मंजूर की गई है। विधायक कोठारी का लक्ष्य युवाओं और बालकों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।

विधायक अशोक कोठारी ने बताया कि शहर के खिलाड़ियों की मांग पर राज्य सरकार से द्वितीय बजट में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की घोषणा करवाई जिसकी लागत पर 35-40 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। यह स्पोर्टस स्टेडियम भीलवाड़ा के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा और विश्वपटल पर भीलवाड़ा का नाम गौरवान्वित करेंगे। इस कॉम्प्लेक्स हेतु पटेल नगर में मानसरोवर झील के समीप 6 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट भूमि आरक्षित कर ली है। बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में विभिन्न खेलों के लिए शहर के खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पटेलनगर स्थित सेक्टर 4 में अग्निशमन कार्यालय के पीछे 1540 वर्गमीटर क्षेत्र का स्केटिंग एरिना का निर्माण कराया जायेगा।

विधायक कोठारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त उनके प्रयासों से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा भी 20 करोड़ की राशि के कार्य मंजूर किए है जिनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है ।

विधायक कोठारी ने बताया कि मोबाइल और टीवी संस्कृति के मोह से दूर कर युवाओं और बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों की और रुझान बढ़े, इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि मोहन लाल सुखाड़िया स्टेडियम में खेल सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही 50 मीटर लम्बा तरणताल का निर्माण करवाया जाएगा जिस पर 7 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

विभिन्न खेलो के लिए सामग्री पर 50 लाख, साउथ वेस्ट एवं नॉर्थ पैवेलियन में रखरखाव कार्य पर 30 लाख एवं स्टेडियम व चारदीवारी के रंगरोगन पर 10 लाख व्यय होंगे।

इसके अलावा भीलवाड़ा शहर में हॉकी के लिए प्रताप नगर विद्यालय टर्फ के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी ।

पुलिस लाइन स्थित जिम निर्माण और जिम सामग्री पर 1.9 करोड़, रामपाल उपाध्याय खेल स्टेडियम में 400 मीटर सिंडर ट्रैक निर्माण और एथलेटिक्स खेल सामग्री पर 1.3 करोड़, सुखाड़िया स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड में रात्रि मैचों के लिए फ्लड लाइट लगाने पर 1 करोड़, पुलिस लाइन में 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज निर्माण पर 1 करोड़ , माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में सिंडर ट्रैक निर्माण, खेल मैदान उन्नयन एवं सीढ़ी निर्माण पर 1 करोड़ की राशि मंजूर की गई ।

इनके अलावा सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में खेलों के विकास हेतु खेल मैदान उन्नयन एवं खेल सामग्री हेतु 40लाख और विवेकानंद तरणताल के समुचित विकास पर 50 लाख व्यय किए जाएंगे जिनमें भवन की मरम्मत और रंग रोगन पर 20 लाख, स्केटिंग एरिना के निर्माण पर 20 लाख व चारदीवारी के निर्माण पर 10 लाख खर्च होंगे ।

विधायक कोठारी ने बताया कि इन सभी कार्यों के लिए कार्यकारी एजेंसी नगर विकास न्यास को बनाया गया है जिस पर डीपीआर बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

विधायक कोठारी ने बताया वे व्यक्तिगत रूप से भी बालकों और युवाओं को मोबाइल और टीवी संस्कृति के इस दौर में खेलो में रुचि बढ़े, इस हेतु प्रयास करते रहते है ।

Next Story