भीलवाड़ा में मुल्तानी लोहार वेलफेयर सोसायटी के हुए चुनाव सम्पन्न,

X
भीलवाड़ा में मुल्तानी लोहार वेलफेयर सोसायटी के चुनाव हुए जिस में सर्व सम्मति से अध्यक्ष नफीस अहमद पितास वाला, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल सलाम लजवान, सचिव हाजी अब्दुल हफ़ीज़ लजवान, उप सचिव अशफ़ाक़ हुसैन भट्टी, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इरफ़ान मक्कड़, महासचिव हाजी अनवर हुसैन पितास वाला, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद इदरीस पितास वाला, अब्दुल गफ्फार मक्कड़, सरफ़राज़ हुसैन खेरादी, सद्दाम हुसैन पटेल, आबिद हुसैन मोटियार, हाजी मोहम्मद सादिक खेरादी, चुने गए!
Next Story