रोजगार शिविर 24 सितंबर को

By - vijay |20 Sept 2025 8:08 PM IST
भीलवाड़ा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में बुधवार 24 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक Bosch India Foundation एवं Fvtrs द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सम्मिलित होने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नही है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अधीक्षक ने बताया कि आई.टी.आई के समस्त व्यवसायो में पास आउट प्रशिक्षणार्थी एवं B.A.,BCom, BSc, Diploma, Engineering अपनी योग्यता से संबन्धित समस्त दस्तावेज के साथ संस्थान में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के क्षैत्रों में भविष्य बनानें व रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Tags
Next Story
