निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन 9 नवम्बर को

आकोला (रमेश चंद्र डाड) नगिन बाई गट्टानी की स्मृति में तथा जिला अंधत्व निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन 9 नवंबर रविवार को संस्कार शिक्षा निकेतन बरूदनी में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें मोतियाबिंद,काला पानी, नासूर, पर्दे की बीमारी तथा नजर संबंधी सभी बीमारियों की जांच कर दवाई व निशुल्क चश्मा वितरित किए जाएंगे तथा जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता है उनको चिन्हित कर गोमाबाई नेत्रालय नीमच में इनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा! कैंप के आयोजक रामेश्वर लाल, लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र कुमार गट्टानी ने सूचना देकर बताया कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में मरिज पधारे तथा आधार कार्ड साथ में लेकर आए और अपनी बीमारी का निशुल्क इलाज करवाये ! यह निशुल्क प्रशिक्षण शिवर चतुर्थ शिविर है ऐसे पूर्व में तीन शिविर का सफल आयोजन किया जा चुका है!
