निशुल्क आत्मरक्षा कैम्प प्रारंभ

भीलवाड़ा | राष्ट्रीय शक्तीसंघ व जायंटस ग्रुप के तत्वावधान एवम सहयोग से -6- जुलाई से-10 जुलाई तक -5 - दिवसीय आत्मरक्षा-व-उच्च स्वास्थ्य हेतु निशुल्क प्रशिक्षण शिविर राजेंद्र मार्ग हाईस्कूल खेल ग्राउण्ड के पास रविवार को प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय शक्तीसंघ प्रवक्ता-भैरूनाथ चौहान ने बताया कि जायंटस ग्रुप की मंजु पोखरना, ममता शर्मा की अगुवाई मे ड्रेगन मार्शल आर्ट शाओलिन संस्थान मुख्य प्रशिक्षक व गुरू नारायण भृगुवंशीय जोशी- के नेतृत्व मे 6 जुलाई रविवार को सायंकाल 5.30 बजे से 6.30 बजे तक, आत्मरक्षार्थ एडवान्स ट्रेनिंग मे ताईक्वांडो मास्टर-हेमराज चेडवाल,जूडो मास्टर प्रकाश वैष्णव,कराटे मास्टर अजय,दिव्यांशी जोशी व लिटिल मास्टर चेतन जोशी प्रशिक्षण देंगे। रविवार से सायंकाल 5.30 से-6- बजे तक नियमित ट्रेनिंग 10 जुलाई गुरूवार तक देंगे। शुभारम्भ मे एडवोकेट पीरू सिंह गौड,एडवोकेट रवि गोरानी, समाज सेविका निशा कॅवर गौड,अजय व्यास,रतन सिंह चारण का सहयोग रहा।

Next Story