गोरधनपुरा नंदघर में सरकर्ता समिति बैठक आयोजित

गोरधनपुरा नंदघर में सरकर्ता समिति बैठक आयोजित
X

करेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के नंदघर (आंगनबाडी केन्द्र) रघुनाथपुरा में सरकर्ता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मूमल दमामी और वार्ड पंच पारसी देवी और नंद घर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी द्वारा किया गया रघुनाथपुरा और रूपपुरा शिशु संजीवनी पैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (अर्पण सेवा संस्थान) द्वारा गोद लिया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकर्ता समिति के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र पर होने वाली सुविधा और समिति के बैठक में चर्च की गई और साथ में शिश संजीवनी पैकेटों का वितरण जो बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। कलस्टर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी ने कार्यक्रम में सरकर्ता समिति के माध्यम से आंगनवाड़ी में नए बच्चों के नामांकन और आंगनवाड़ी केंद्र पर पोसहार की गुणवत्ता सुधार पर चर्चा और शिशु संजीवनी से मिलने वाले फायदे बताए इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाचार्य मूमल दमामी द्वारा बच्चों को शिशु संजीवनी पैकेट वितरण किए गए और बच्चों को खिलाया गया।

इसे कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी लादी देवी द्वारा शक्ति दिवस आयरन सिर्फ एवं विटामिन पिलाईं

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता रीना दमामी , नयन कंवर , आशा सहायिका लादी देवी और लहरी देवी ,सहायिका जमाना देवी , नैनी देवी , तथा ग्रामीण पुरुष और महिला उपस्थित रहे।

Next Story