श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में भव्य भजन संध्या, अखंड ज्योत पाठ एवं दिव्य श्रृंगार का आयोजन

श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में भव्य भजन संध्या, अखंड ज्योत पाठ एवं दिव्य श्रृंगार का आयोजन
X

भीलवाड़ा। श्री श्याम सेवा समिति द्वारा 6 जुलाई 2025 को काशीपुरी धाम स्थित श्याम मंदिर में 27वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिव्य एवं भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से समिति की महिला सदस्यों द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से अखंड ज्योत पाठ के साथ की जाएगी।

इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार विशेष रूप से दिल्ली से मंगवाए गए पुष्पों से किया जाएगा, जिसे पुजारी रूपेंद्र शुक्ला एवं रवि पंडित द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया जाएगा।

शाम 8:00 बजे से श्याम भक्ति से सराबोर करने वाली भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें अजमेर से पधार रहे सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री सुभाष भट्ट एवं भीलवाड़ा के लोकप्रिय भजन प्रवाहक अभी-अनुज अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे एवं रात्रि में महा आरती के साथ आयोजन का समापन होगा।

श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि समिति के सभी सदस्य आयोजन की तैयारियों में पूर्ण रूप से जुटे हुए हैं।

मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने समस्त श्याम भक्तों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Tags

Next Story