जल शक्ति अभियान-जिले में करवाए जा रहे कार्यो के अवलोकन हेतु केन्द्रीय दल 03 दिवसीय प्रवास पर

भीलवाडा, । जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले में करवाए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के अवलोकन करने के लिए केन्द्रीय दल जिले में 03 दिवसीय प्रवास पर रहा। केन्द्रीय दल में निदेशक भू-संरक्षण श्याम कुमार एवं सहायक भू जल विज्ञानी ज्ञान प्रकाश 4 जुलाई तक भीलवाड़ा जिले में रहेंगे तथा जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संरक्षण, चारागाह एवं वन विकास कार्यों का निरीक्षण करेगे।

केन्द्रीय दल ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, के साथ बैठक में जिला स्तर पर जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संचय जन सहभागिता से हुए कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड राजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता नरेगा गोपाल लाल टेलर, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन जिला परिषद नेमीचंद अजमेरा एवं उपनिदेशक कृषि विभाग, वन विभाग आदि उपस्थित रहे।

दल ने कार्यालय अधीक्षण अभियंता वाटरशेड में बनाए गए जल शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जानकारी ली।

केन्द्रीय दल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को जहाजपुर में ग्राम पंचायत बिहाडा, पीपलून्द तथा मांडलगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत महुआ, दौलपुरा मे जल शक्ति अभियान अन्तर्गत करवाए गए कार्यो का निरीक्षण किया तथा कार्यो की सराहना की गई। दल 4 जुलाई को पुनः जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेगे।

Next Story