कोठारी बांध छलका, सुबह से रिमझिम बारिश जारी

कोठारी बांध छलका, सुबह से रिमझिम बारिश जारी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी क्षेत्र का प्रमुख कोठारी बांध आज आखिरकार छलक ही गया, बांध पर 1 इंच की चादर चल रही हैं, जिसे किसानों में खुशी के लहर दौड़ पड़ी । जानकारी के अनुसार कोठारी नदी पर नंदराय के पास बना 17 फीट भराव क्षमता वाला कोठारी बांध पिछले कुछ दिनों जिला मुख्यालय व क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते बांध में बड़ी मात्रा में पानी की आवक हुई, जिसके चलते आज बांध आखिरकार छलक ही गया । बांध के ऊपर एक इंच से अधिक की चादर चल रही है । वही दूसरी ओर आज शनिवार अल सुबह से ही क्षेत्र में रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है, दोपहर तक पिछले 7 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश चल रही है ।।

Next Story