आपसी समझौते और प्रशासनिक तत्परता से सुलझा भूमि प्रकरण

भीलवाडा,। राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में उपखंड क्षेत्र बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत मकरेड़ी में उपखंड अधिकारी बिजौलियां की अध्यक्षता में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
इस शिविर के दौरान ग्राम कामा की खाता संख्या 94, कुल रकबा 0.7284 हैक्टेयर भूमि के बंटवारे से संबंधित एक मामला प्रस्तुत किया गया, जिसमें मांगी देवी पत्नी भोलुराम निवासी सलावटिया, रामकन्या पुत्री शंभुगिरी निवासी सलावटिया, तथा ललित कुमार पुत्र रतनलाल निवासी माण्डलगढ़ द्वारा एक संयुक्त लिखित आवेदन शिविर प्रभारी को सौंपा गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार बिजोलिया द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर ही दस्तावेजों की समुचित जांच की गई तथा नियमानुसार आदेश पारित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।
