माहेश्वरी महिला संस्थान का 'रंगताली-2025' गरबा महोत्सव 21 से, तैयारियां पूरी

माहेश्वरी महिला संस्थान का रंगताली-2025 गरबा महोत्सव 21 से, तैयारियां पूरी
X

भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित भव्य गरबा महोत्सव “रंगताली-2025” नवरात्रि की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में 21 और 22 सितंबर को भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन रामेश्वरम, हरणी महादेव रोड पर होगा।

नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सभी क्षेत्रीय संगठनों और नगर सभा में खासा उत्साह है। सभी संगठनों की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और प्रत्येक संगठन अपनी विशेष गरबा प्रस्तुतियां देगा। नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में किड्स, गर्ल्स, बॉयज, लेडीज़, कपल और फैमिली जैसे अलग-अलग गरबा राउंड्स होंगे।

साथ ही बेस्ट स्टेप, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट परफॉर्मेंस जैसे आकर्षक पुरस्कार और ढेरों सरप्राइज गिफ्ट्स भी प्रदान किए जाएंगे। प्रभारी टीम में निशा सोनी, मोना डाडा, नीलम दरगड़, लीना कोठारी, रेखा लढ्ढा और रेखा सोडानी शामिल हैं। बहुत ही अच्छे तरीक़े से पूरे प्रोग्राम को देख रही है, वहीं, मैनेजमेंट टीम में विनीता तोषनीवाल, स्नेहलता तोषनीवाल, वीणा मोदी, अनु मोदी और सीमा बिरला अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं।

कार्यक्रम में स्वागत डांस और गणेश वंदना नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की सदस्याएँ प्रस्तुत करेंगी। इस बार लाइव गरबा का भी विशेष आयोजन रहेगा। पुरुषों के लिए प्रवेश एंट्री पास के माध्यम से रहेगा, जबकि महिलाओं के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। पास कार्यक्रम स्थल पर भी उपलब्ध रहेंगे। संस्थान ने सभी महिलाओं से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपने परिधान सामाजिक मर्यादा के अनुरूप ही धारण करें, ताकि गरबा उत्सव की गरिमा बनी रहे।

Tags

Next Story