वंदे मातरम के 150 वर्ष पर चिकित्सा संस्थानों में गूंजा राष्ट्रगीत, उमड़ी देशभक्ति की लहर

वंदे मातरम के 150 वर्ष पर चिकित्सा संस्थानों में गूंजा राष्ट्रगीत, उमड़ी देशभक्ति की लहर
X


भीलवाड़ा,। जन-जन में राष्ट्रीय गौरव, सेवा भावना, राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने और स्वदेशी उत्पादों के प्रति सम्मान को जागृत करने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों व स्वास्थ्य कार्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि ‘वंदे मातरम कार्यक्रम’ के अंतर्गत आज सीएमएचओ, परिवार कल्याण कार्यालय सहित टीबी अस्पताल व जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में राष्ट्रगीत के महत्व पर चर्चा की गई तथा देशभक्ति और स्वदेशी चेतना को मजबूत करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थानों में कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ गीत व राष्ट्रगान का गायन कर देशप्रेम की भावना को नई ऊर्जा दी। इस अवसर पर संस्थानों में स्वच्छता व स्वदेशी का संकल्प लेकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया गया।

Next Story