3 वर्ष के बाद खुला नामांतरण खातेदार के सही नाम से, चेहरे पर खुशी

(मोना शर्मा) गंगापुर - गोवलिया व नगेडिया का खेड़ा पंचायत मे पं. दिनदयाल उपाध्याय शिविर मे लोगो को राहत मिली। वही 3 वर्ष से नाम शुद्ध करवा कर नामांतरण खुलवाने के लिए भटक रहे पप्पू उर्फ भगवती लाल को आज शिविर में नाम शुद्ध के बाद नामांतरण खुल गया। जिससे खातेदार के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
गिरदावर हरिशंकर शर्मा ने बताया कि खातेदारी में बोलते नाम पप्पू दर्ज था। जबकि सभी दस्तावेजों में पप्पू का नाम भगवती लाल था। 3 वर्षों से अपना नाम परिवर्तन करवाने व नामांतरण खुलवाने के प्रयास कर रहा था। आज शिविर में राजस्व रिकॉर्ड में पप्पू के स्थान पर भगवती लाल दर्ज होकर से नामांतरण खुल गया। वही नगरिया का खेड़ा में पट्टे वितरण किए गए।
दोनों ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर में 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क टीबी के किट वितरण किए गए। इस मोके पर तहसीलदार शिवन्या गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रेमचंद भील, सरपंच सुशीला देवी सुवालका, सरपंच गिरिराज सोनी, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।