पुर मे संगीतय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

पुर मे संगीतय सुंदरकांड पाठ का आयोजन
X

भीलवाड़ा- पुर में धार्मिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत मेवाड़ के नेता राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस धर्मवीर धीरज जी गुर्जर पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल जी डांगी के नेतृत्व में पुर बाईपास मंशापूर्ण बालाजी के यहां सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन पंडित मधुसुदन जी पंडित धर्म जी पंडित राम जी के द्वारा किया गया जिसमें सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश सोनी सेवादल के युवा जिला अध्यक्ष दीपक भारद्वाज सेवादल जिला उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष निशान दुत्त सेवादल जिला महासचिव शिवराज सुराणा संदीप टेलर सेवादल के जिला सचिव हेमंत सर्वा सेवादल के संगठन मंत्री श्यामलाल पाराशर, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पहलवान पप्पु बिश्नोई, शुभम लोहिमा, कालू बिश्नोई, नानू विश्नोई, दुदाराम जाट, नारायण वैष्णव, तेजमल गुर्जर, चंपालाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, गोविंद, रामदेव गुर्जर, धर्मेंद्र विश्नोई आदि सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story