परवीन का राजस्थान वॉलीबाल टीम में चयन

X
By - vijay |4 Nov 2025 2:48 PM IST
भीलवाड़ा |स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा की होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी ईशाना परवीन का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 25 तक बरेली (उत्तरप्रदेश) में आयोजित होने वाली स्कूली अंडर 17 राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के कोच फारुख पठान ने बताया की इस प्रतियोगिता में ईशाना रिसीव अटेकर की पोजीशन पर खेलेंगी। स्पोर्ट्स क्लब के सेकेट्री चेनसुख समदानी ने बताया की इशाना मानकसर (हनुमानगढ़) में राज्यदल के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर 10 नवम्बर को बरेली के लिये रवाना होंगी। ईशाना के चयन पर क्लब के हेड कोच बलवीर सिंह यादव,उस्ताद रामेश्वर समदानी, कैलाश खटीक ,सुशील सिसोदिया,राजेश खटीक,ईस्लाम कायमखानी,हरीश खटीक,उमेश खटीक,मुख्तियार अंसारी,मुकेश जाट,आदी ने शुभकामनाएं दी।
Next Story
