विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण

विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण
X

भीलवाड़ा | शनिवार को रा. उ. प्रा. वि. केसरपुरा पारोली में हरियालों राजस्थान के तहत विद्यालय स्टॉफ व ग्रामवासियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कियागया । जिसमें विभिन्न प्रकार के

फलदार, छायादार, फूलों वाले 150 पौधे, वार्ड पंच प्रतिनिधि महेंद्र गुर्जर व सुदामा गुर्जर, संस्था प्रधान कन्हैया लाल साहू, पौधारोपण प्रभारी श्रीराम स्वामी व सहप्रभारी सपना शर्मा व अंकिता शर्मा व छात्र -छात्राएँ द्वारा पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई

Tags

Next Story