विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
X

भीलवाड़ा,। अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता राम मिलन यादव ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र आदर्श नगर, भवानी नगर, अपना घर योजना, मदीना कॉलोनी, भूरा विहार, दादा बाड़ी, बकता बाबा रोड, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, तिलक नगर सेक्टर-1,2,3,4,6,7,10,11,12, कोली मोहल्ला, धान मंडी, पंचमुखी दरबार, तेजाजी चौक,बक्ता बाबा रोड, दादा बाड़ी, खटीक मोहल्ला, जूनावास, शीतला माता मंदिर, तिलक नगर पम्प हाउस, सिंधु नगर पम्प हाउस, विद्या निकेतन पम्प हाउस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, 11 केवी विजयसिह पथिक नगर, मालू हॉस्पिटल, देव स्थली हॉस्पिटल, अग्रवाल भवन, मोती नगर, तकनीकी कॉलोनी, पथिक नगर आर सेक्टर, महिला आश्रम कॉलेज, बीएसएनएल कॉलोनी, महेश हॉस्पिटल, आर.सी. व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 9 व 10, आर.के.आर. सी माहेश्वरी भवन, पथिक नगर कम्युनिटी हॉल, पारस हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, व अग्रवाल भवन के आसपास का क्षेत्र कृष्णा आईटीआई, महिला आश्रम कॉलेज, चित्रकूट नगर, माधव नगर के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में प्रातः 08ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Tags

Next Story