ग्रामीण सेवा शिविर में समस्याओं का त्वरित समाधान, ग्रामीण जन हुए संतुष्ट

भीलवाड़ा । राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशानुसार उपखण्ड क्षेत्र बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को विकास अधिकारी बिजौलियां के नेतृत्व में ग्राम पंचायत राणा का गुढा में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए तथा उन्होंने विभिन्न समस्याएं एवं मांगें संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। अधिकांश मामलों का समाधान मौके पर ही तत्परता से कर दिया गया, जिससे शिविर की कार्यकुशलता, पारदर्शिता एवं जन उत्तरदायी दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

शिविर के दौरान प्रकाश पुत्र प्यार चंद्र निवासी किशननिवास ने राजस्व अभिलेख में नाम सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी द्वारा तत्क्षण तहसीलदार बिजौलियां से जांच रिपोर्ट मंगवाई गई। जांच उपरांत पुष्टि होने पर खाता संख्या 18 में नाम “ओम प्रकाश” के स्थान पर “प्रकाश” तथा निवासी “नयागांव” के स्थान पर “किशननिवास” किया गया।

Tags

Next Story