राणा का गुढ़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन

भीलवाड़ा,। राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शनिवार को ग्राम पंचायत राण़ा का गुढा में विकास अधिकारी बिजौलियां के नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

शिविर के दौरान नाराणी भील निवासी ग्राम गुढा ने विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पुश्तैनी मकान के पट्टे की मांग की। निवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए।

निर्देशानुसार मौके पर ही निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र प्रार्थिया को पुश्तैनी मकान का पट्टा वितरित किया गया। इस त्वरित समाधान से लाभार्थी के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

Tags

Next Story