ग्रामीण सेवा शिविर अभियान ग्राम पंचायत भभाणा



भीलवाड़ा राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के आदेशानुसार ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत भभाणा पंचायत समिति करेडा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को लाभान्वित किया गया। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यों यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) पेंशन विभाग, प्रधानमंत्री आवास मनरेगा, खाद्य सुरक्षा जन आधार सत्यापन जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन इत्यादी कार्य संपादित किए गए। शिविर में पूर्व में चिन्हित किए गए योजनाओं/कार्यों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित लाभार्थी को आमंत्रित किया गया।

शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित जन्म-मृत्यु योजनान्तर्गत शिविर में पूर्व में चिन्हित किए गए लाभार्थी उमा कवंर पति सांवर सिंह निवासी भभाणा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार की मंशा अनुसार उनके पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र तुरन्त जारी कर राहत प्रदान की गई जिससे प्रार्थी खुश होकर शिविर में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियो अधिकारी/कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनो को बताया की पूर्व में उनके पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ था लेकिन आज ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से तुरंत जारी किया गया। इसके लिए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags

Next Story