श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्रि का आगाज रविवार से

X
By - vijay |21 Sept 2025 3:34 PM IST
भीलवाड़ा। शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 21 सितंबर से प्रारंभ होगा। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना व मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। मंदिरों में विशेष सजावट और भक्तिमय वातावरण की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, मंदिर में सफाई, रंग-रोगन और विद्युत सज्जा का कार्य चल रहा है। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती का आयोजन और विशेष अनुष्ठान होगा। श्रद्धालु सुबह-शाम माता के दर्शन कर पूजन-अर्चन करेंगे। इस बार नवरात्र का समापन 1 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) के साथ होगा।
Next Story
