कोटड़ी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

कोटड़ी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर चामुंडा माता मंदिर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया । युवा मोर्चा कोटडी मंडल सीताराम रायका ने बताया की भारतीय जन संघ के संस्थापक अखण्ड भारत के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा दिया एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की उनकी जन्मजयंती पर युवा मोर्चा कोटडी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, युवा इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका, युवा मोर्चा महामंत्री प्रकाश गाडरी, भीमराज रायका, मंडल मंत्री रामलाल सिंह रावणा,‌ कमलेश जाट, राहुल रायका, मनीष रायका, ओंकार रायका, लादू जाट, प्रहलाद रायका, सिंटू रायका, राधेश्याम सालवी, देबी लाल रायका, भवानी शंकर सिंह रावणा, विनोद रायका, नारायण जाट, देवी रायका सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Next Story