जोर का खेड़ा स्कूल में शिक्षकों व छात्रों ने 315 पौधे लगाए

जोर का खेड़ा स्कूल में शिक्षकों व छात्रों ने 315 पौधे लगाए
X

भीलवाड़ा |हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोर का खेड़ा में शनिवार को पौधरोपण किया गया,विद्यालय के खेल मैदान और परिसर में 315 पौधे लगाए गए इनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल रहे वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों ने सार संभाल की जिम्मेदारी ली पौधारोपण के दौरान प्रधानाध्यापिका सरिता सैनी एसएमसी सदस्य भगवान लाल गुर्जर, कंकू देवी ,सीता देवी माली, अध्यापक रामकेश मीणा ,लालचंद जाट, ओम प्रकाश भाटी ,मुकेश कुमार तेली, कालू लाल शर्मा उपस्थित थे

Tags

Next Story