परिचालक पर छात्राओं को निर्धारण स्थान पर नहीं उतारने का आरोप

आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा से भीलवाड़ा बारास्ता बरुन्दनी, बड़लियास,आकोला मार्ग पर संचालित होने वाली रोडवेज बस के परिचालक के विरुद्ध ग्रामीणों ने विद्यालय में पढ़ने जाने वाली छात्राओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। बरुन्दनी के समाज सेवी शैतान सिंह शक्तावत ने बताया कि बरुन्दनी से बड़लियास के विद्यालय में पढ़ने के लिए छात्राएं जाती है। बरुन्दनी से प्रातः 7.25 बजे छात्राएं रोडवेज बस में बैठती है जिन्हे परिचालक बड़लियास कस्बे के राठौड़ जी के स्थानक पर उतार देता है जो विद्यालय से एक किमी दूर है। छात्राओं को वहां से पैदल चल कर विद्यालय में जाना पड़ता है। रास्ते में असामाजिक तत्व उन्हें परेशान करते है।

छात्राओं ने परिचालक को मुख्य बस स्टैण्ड पर उतारने के लिए कहा लेकिन परिचालक ने कोई ध्यान नही दिया। गुरुवार को शक्तावत ने भीलवाडा के आगार प्रबन्धक से मोबाइल पर बात की। आगार प्रबन्धक ने जांच कर कारवाई करने की बात कही।

Next Story