अखिल भारतीय कालिदास समारोह में भीलवाड़ा के तीन कलाकारों का चयन, कृतियां होंगी प्रदर्शित

भीलवाड़ा -स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा के तीन कलाकारों का अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2025 उज्जैन (मध्यप्रदेश) द्वारा आयोजित दिनांक 01 से 09 नवम्बर 2025 तक आयोजित कालिदास द्वारा लिखित संस्कृत नाटक ’मालविकाग्निमित्रम’’ विषय पर राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में संस्थान के वरिष्ठ चित्रकार कपिल खन्ना का मूर्तिशिल्प ’’नागमणी’’ कैलाश पालिया की ’’मालविका’’ व ’’अग्निमित्र’’ एवं अन्नु प्रजापत की ’’प्रतिक्षा’’ कृतियों का चयन कर प्रदर्शित किया गया।

पूरे भारतवर्ष से प्राप्त चित्रों एवं मूर्तिशिल्पों में से 80 कलाकारों की कृतियों का चयन कर राष्ट्रीय कालिदास चित्र मूर्तिशिल्प प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी 2025 में किया गया। जिसमें भीलवाड़ा के कपिल खन्ना, कैलाश पालिया, अन्नु प्रजापत की कृतिया भी शामिल है।

इस प्रदर्शनी में गुजरात, महाराष्ट्र, तेलगांना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड, केरल आदि राज्यों के 80 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया।

Next Story