उड़ान क्लब ने फागोत्सव मनाया

उड़ान क्लब ने फागोत्सव मनाया
X

भीलवाड़ा हलचल

उड़ान क्लब द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। संरक्षक प्रतिभा मानसिंहका ने बताया कि सभी मेम्बर्स ने फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। नीलू वागरानी द्वारा मेम्बर्स को गुलाल से तिलक लगाकर व अंगूठी पहनाकर स्वागत किया गया। सुमन अग्रवाल द्वारा गेम्स खिलाए गये। जिसमें रितु मानसिंहका व मंजू डूंगरपुरिया विजेता रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।गुणमाला अग्रवाल द्वारा चंग बजाया गया, चंग की थाप पर सभी झूम उठे। द्रोपदी मानसिंहका व सरला शर्मा ने राधा कृष्ण की भूमिका निभाई। आभा मित्तल द्वारा पानी की बचत के लिए सूखी होली मनाने की शपथ दिलाई गई। बीना अग्रवाल द्वारा फाग के भजन गाए गए। सभी मेम्बर्स ने रानी रंग के परिधान मे सज धज कर फाग उत्सव का आंनद लिया।

Next Story