वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजन

भीलवाड़ा,/ राष्ट्रगीत ’वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवंबर को एस.एम.एस. स्टेडियम सहित भीलवाड़ा व 8 अन्य जिला मुख्यालयों (अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, अलवर) में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार 10 नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न विभागों में वंदे मातरम @150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा।
सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम @150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा साथ ही सभी नगरीय निकाय के कार्यालयों में वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन होगा साथ ही सभी पंचायती राज संस्थानों में वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा एवं सभी स्कूलों, सम्बद्ध छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन तथा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा साथ ही सभी अस्पताल एवं पुलिस थानों में वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन होगा ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाँ का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से “वंदे मातरम का प्रचार-प्रसार साथ ही शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम इसके अतिरिक्त विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ साथ स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान “वंदे मातरम” थीम पर सांस्कृतिक संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रगीत ’वंदे मातरम’ के महत्व को समझाने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम
प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर वंदे मातरम @ 150 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से “एक स्थान, एक समय, एक गीत - वंदे मातरम“ थीम पर सामूहिक गायन, रन, रैली और सामूहिक सेवाकार्य आयोजित किए जाएंगे।
