मलगाणी में चरनोट भूमि से अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

X

भीलवाड़ा । जिले के मलगाणी ग्राम में चरनोट की भूमि में रात के समय मिट्टी का अवैध खनन किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसे लेकर आज लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवैध खनन रूकवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मांडल पंचायत समिति की लीरडिय़ा ग्राम पंचायत के तहत आने वाले मलगाणी ग्राम में पिछले कुछ समय से रात्रि के समय जेसीबी से चरनोट भूमि में पीली मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे है। दो दिन पहले ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे जेसीबी और ट्रेक्टर लेकर फरार हो गये। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अभी गाड़ी फ्री नहीं है। बाद में पुलिस ने यह भी कहा कि अब मिट्टी का दोहन नहीं होगा लेकिन लगातार मिट्टी का दोहन हो रहा है। इस संबंध में नारायण जाट, बद्रीलाल, रंगलाल जाट, लादू, गोपाल जाट, मुकेश, महादेव, सहित अन्य लोगों ने आज इस संबंध में पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर से भी मुलाकात की और बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और मशीनों को जब्त करने की मांग की।

Tags

Next Story