वार्ड पार्षद लखवानी ने स्कूल का किया अवलोकन

भीलवाड़ा वार्ड 42 न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर टेम्पो स्टैंड स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का आज क्षेत्रीय वार्ड पार्षद रोमा लखवानी ने अवलोकन कर स्कूल के भवन, कक्षा- कक्षों सभागार व चार दीवारी की दयनीय स्थिति देख वार्ड में निवासरत भामाशाहों से सहायता से इनकी आवश्यक मरम्मत करवा ने की जरूरत बताई. अपिल करने की इस दौरान वार्डवासियों व समाजसेवी राजीव मेहता, संध्या मेहता आदि ने भी स्कूल भवन की दयनीय व जर्जर स्थिति के दृष्टिगत इसकी समुचित मरम्मत कराने में अपनी व क्षेत्रवासियों की ओर से पूरी सहायता उपलब्ध कराने की सहमति व्यक्त की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा, विश्वजीत सिंह ,रेखा सांवरिया,दिलखुश पोरवाल,पवन सैन,किशन छीपा,आशा शर्मा, आरती आदि ने अतिथीयों को स्कूल भवन का सघन निरीक्षण करवाकर स्कूल की शैक्षिक, सह शैक्षिक व भौतिक संसाधनों सहित अन्य तात्कालिक जरूरतों के बारे में बताया.