मांडलगढ़ क्षेत्र में खेतों में पानी भरने से गेहूं की बुआई होगी देर

X
By - vijay |5 Nov 2025 7:39 PM IST
आकोला रमेश चंद्र डांड मांडलगढ़ क्षेत्र में बारिश से खेतों में पानी भरा गया इसके किसानो की गेंहू की बुआई में ओर इंतजार करना पड़ेगा पानी भरने से सरसों की फसल भी खराब हो गई जगदीश,माली मांगीलाल मीणा ने बताया कि , बारिश के कारण सरसों की फसल गल गई किसानों ने फसल खराबे का मुआवजे दिलाने मांग की
Next Story
