boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बाल अधिकार कार्यशाला आयोजित 

बाल अधिकार कार्यशाला आयोजित 

  भीलवाड़ा बीएचएन। एक होटल में सेन्टर फॉर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था द्वारा ईट भट्टो पर बाल अधिकारों पर बहु हितधारक मंच की बैठक आयोजन किया गया , इस बैठक का उद्देश्य प्रवासी मजदूर परिवारो व उनके बच्चो के बाल अधिकारों के लिए एक साझा समझ विभाग व सम्बंधित संस्था ओ से चर्चा कर समाधान पर कार्य योजना बनाना हे।CLRA का प्रतिनिधित्व करते हुए एमआशा वर्मा प्रोजेक्ट समन्वयक ने भट्टे की स्थति से अवगत करवाया , पूजा मेघवाल ब्लॉक समन्वयक ने CLRA संस्था  के ईट भट्ठे पर अब तक के किए कार्य से अवगत करवाया साथ ही भट्टे पर आने वाली चुनौतियों को साझा किया , तथा जिला समन्वयक प्रांजलि त्रिपाटी ने विभाग के साथ साझा सहयोग से प्रवासियों की स्थति में सुधार पर कार्य योजना बनाई , इस बैठक में राजकीय विभाग से डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला ने मजदूरों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पर विस्तृत जानकारी दी, ADPC समसा से प्रह्लाद चंद्र पारीक ने बच्चो को शिक्षा से वंचित न हो उसके लिए गैरआवासीय शिवीर के प्रस्ताव की बात कई , बाल कल्याण समिति  सदस्य फारूख खान पठान ने अपना अनुभव साझा किया ।बैठक मे CDPO चेन सोनवाल, मीना देसाई, चाइल्ड लाइन से गौरव चतुर्वेदी हेमंत शिशोदिया ,BCMHO मांडल से राम लाल चौधरी , आसींद से CBO प्रतिनिधि सुनील जी, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर मांडल बलवीर जी , जन साहस संस्था से गरिमा सिंह परिहार , GSVS अजमेर से सुमंत बैपतीस्ट व भंवर सिंह  ,MKSS संस्था से मूलचंद शर्मा , ईट भट्टा यूनियन से सेतान रेगर उपस्थित हुए, सभी उपास्थित सदस्यों ने अपनी बात व समझ को मंच पर रखा, उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों ने अपनी भट्ठे पर कार्य जिम्मेदारी तय की ओर एक रणनीति बनाई गई। CLRA के कार्यकर्ता महावीर बैरवा  ब्लॉक समन्वयक , जगदीप सिंह ब्लॉक सम्नवयक , बालबाड़ी कार्यकर्ता  कृष्णा कुमावत , प्रियंका कुमावत , संजू खटीक , निशा बानू, हसीना बानू, बीना खारोल, प्रतिभा शर्मा , कृष्णा शर्मा, रतनी वैष्णव उपस्थित थे।