मोदी भगवान नहीं...इनके दो नेताओं को जेल में डाल दो पार्टी बिखर जाएगी, केजरीवाल का भाजपा पर निशाना
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र की बृहस्पतिवार से शुरुआत हो गई. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली बार सदन में भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से जेल से छूटकर आया हूं. विपक्ष के साथी मुझे और मनीष सिसोदिया को देखकर दुखी हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं. उनके पास अथाह पैसा है, लेकिन वह भगवान नहीं हैं. भगवान मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है. इसलिए यहां की जनता को परेशान करके सत्ता में आना चाहती है.
AAP को बदनाम कर वोट लेना चाहती है बीजेपी: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला. मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? उन्होंने बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी. मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं. उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं."
केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से भाजपा दिल्ली की सत्ता से बाहर हैं. अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है. केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाई है तो बीजेपी वाले 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में. आपको कौन रोक रहा है? जनता बड़ी सयानी है, सब जानती और देखती है, लेकिन चुप रहती है. वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है."
हमारे पांच नेता जेल गए पार्टी नहीं टूटी: दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं. पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है. वे (भाजपा) उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे और चोट किया भी. मुझ पर फर्जी केस किया. हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डाला गया, फिर हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. लेकिन, इनके दो नेता को जेल में डाल दो पार्टी बिखर जाएगी.
मेरे जेल जाने से दिल्ली की दो करोड़ जनता का नुकसान हुआः अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "मैं मानता हूं कि जेल जाने से नुकसान हुआ लेकिन अरविंद केजरीवाल या सिसोदिया को नुकसान नहीं हुआ. दिल्ली की दो करोड़ जनता का नुकसान हुआ. काम रोक दिए. अहंकार किसी का नहीं टिका है. भाजपा को अहंकार नहीं करना चाहिए. इस बार जनता जवाब देगी कि काम करने वाले पसंद हैं या काम रोकने वाले. इतिहास लिखा जाएगा तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन के काम को याद किया जाएगा. इनके काम रोकने को भी इतिहास में लिखा जाएगा. मैंने तीन बार इस्तीफा दिया. मैं इनकम टैक्स में ज्वाइंट कमिश्नर था. मुझे कुछ अच्छा और लोगों के लिए काम करना था. इसलिए मैने 2006 में इस्तीफा दिया था. 10 साल तक दिल्ली की झुग्गियों में रहा. 2013 में 49 दिन के बाद अपने वसूलों पर मैंने इस्तीफा दिया था. इस बार बिना किसी के मांगे मैने इस्तीफा दिया है. देश के लिए कुछ करने आए हैं.
75 साल के होने के बाद भी मोदी पीएम की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहतेः केजरीवाल ने कहा कि कल आरएसएस के एक बड़े सीनियर नेता मिले थे. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने अल्टीमेटम दिया है कि 75 साल में रिटायर होना है. लेकिन वह मान नहीं रहे हैं. सत्ता का लालच छोड़ना बहुत मुश्किल है. 75 साल पर लाल कृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं से इस्तीफा ले लिया गया. जब अपने पर बात आई तो कह रहे हैं कि यह नियम मुझपर नहीं लागू होता है.