भीलवाड़ा BHN
वी क्लब गौरव भीलवाड़ा द्वारा आज साड़ियों का वितरण किया गया।
अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि आज बिहाणी पार्क में पूर्व सभापति श्रीमति मनजू पोखरना के मुख्य आतिथ्य व समाज सेवी उषा बिहाणी के सहयोग से 11 साड़िया वितरित की गई। स्वतंत्रता सैनानी फूलचन्द बिहाणी की मूर्ति को माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
महासचिव निशा सोनी ने कहा कि हमारे घर पर काम कर रही जरूरतमंद महिलाओं को अमावस्या के उपलक्ष में साड़ियॉ दी व साड़ियॉ पाकर महिलाऐं बहुत खुश हुयी, वो कहने लगी कि हमारे तो दीवाली पर ये साड़िया काम आ जायेगी।
मंजू पोखरना ने सभी उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलायी कि सभी वोट अवश्य दे व अपने सभी मिलने जूलने वालों से भी वोट दिलायें। साड़िया - ग्यारसी, ललिता, गीता, रेखा वैष्णव, लीला बाई, सुनिता, संगीता, पानी बाई व सुशीला को वितरित की गई।
इस दौरान लीला राठी, शशि अजमेरा, उषा बिहाणी, निशा सोनी, मोनिका स्वर्णकार, सोनिया आदि उपस्थित थी