boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

रंग मत डाले रे सांवरिया.......    

रंग मत डाले रे सांवरिया.......    

                        आकोला( रमेश चन्द्र ड़ाड)  बरूंदनी  फूलडोल महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गजेंद्र साहू ने की कार्यक्रम का शुभारंभ  गणपति वंदना के साथ हुआ भजन संध्या में  लोक कलाकार अर्जुन राणा, धर्मराज चौधरी, युवराज वैष्णव, सत्यनारायण राव ने भजन प्रस्तुत किए डांसर गरिमा चोपड़ा व ज्योति मारवाड़ी ने नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोहा  आयो  | कलाकारों ने भगवान के भक्ति  गीत सुनाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया  |  कार्यक्रम मैं कमलेंद्र सिंह, शिव प्रकाश दरक , पूजारी राधेश्याम पाराशर, महावीर पाराशर , सत्यनारायण पाराशर ,कालू  पालीवाल  भी मौजूद थे | इससे पूर्व शाम चार बजे भगवान लक्ष्मी नाथ की शोभायात्रा निकाली गई जो कुई मंदिर, गणेश चौक, सदर बाजार , कुम्हार मोहल्ला, गाडरी मोहल्ला , ब्रम्हपुरी, गट्टानी मोहल्ला, चौक का मंदिर, पटेलों का चौक होते रात दस बजे बस स्टैंड स्थित रंगमंच पहुंची| इस अवसर पर  सिंगोली ,धाकड़ खेड़ी ,जोजवा, बागीत, सराणा ,मोटरों का खेड़,बीलोड, बड़लियास, सुरास सहित चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली ,भीचोर, राजगढ़ सहित कई गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।