कोरियन गर्ल जैसी शीशे सी स्किन पाने के लिए चावल के पानी का ऐसे करें यूज

कोरियन गर्ल जैसी शीशे सी स्किन पाने के लिए चावल के पानी का ऐसे करें यूज
X

कोईरियाई लोगों की स्किन शीशे जैसी चमकदार है और इसकी दुनिया भर में तारीफ की जाती है. कोरियन महिलाएं या गर्ल्स की तरह स्किन पाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं. कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स तक वर्ल्ड फेमस हो चुके हैं. ग्लास जैसी स्किन पाने में कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खूब इस्तेमाल किए जाते हैं पर महंगे होने के कारण इन्हें हर कोई खरीद नहीं पाता है. वैसे कोरियन लोग प्रोडक्ट्स के अलावा घरेलू उपायों से भी स्किन की बेहतर देखभाल करते हैं. ऐसे कई कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स हैं और इनमें से एक चावल का पानी है.

ऐसा माना जाता है कि कोरिया की महिलाएं या लड़कियां अपनी स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए चावल के पानी को कई तरीकों से स्किन केयर में यूज करती हैं. राइस वाटर को स्किन पर लगाने के कई फायदे भी हैं. चलिए आपको बताते हैं कि राइस वाटर को आप किस तरह तैयार कर सकते हैं और ये किस तरह स्किन को फायदा पहुंचाता है.

कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स

कोरियन गर्ल्स जैसे ग्लोइंग स्किन पाना अमूमन हर महिला या लड़की की ख्वाहिश होती है. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कोरियन्स कई ब्यूटी सीक्रेट्स आजमाते हैं. वैसे कहा जाता है कि यहां के लोग उबली हुई चीजें ज्यादा खाते हैं क्योंकि इससे भी स्किन पर चमक बरकरार रहती है. जानें आप चावल के पानी को किन-किन तरीकों से तैयार करके स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.

चावल का पानी

अगर आप सीधे चावल का पानी चेहरे पर लगाना चाहती हैं तो एक बर्तन में पानी लें और इसमें रात भर के लिए चावल को छोड़ दें. सुबह उठने के बाद इस पानी को छान लें और स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें. आपका राइस वाटर टोनर तैयार है. ये स्किन को हाइड्रेट रखेगा फिर चाहे मौसम में गर्मी हो सर्दी. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी स्किन हाइड्रेट रहे तो कई त्वचा संबंधी समस्याएं कम तंग करती हैं.

उबालकर बनाएं पानी

आप चाहे तो चावल को उबालकर इसके पानी को स्किन केयर में यूज कर सकते हैं. एक बर्तन में चावल को पानी में भिगोकर उबाल लें. इसके आधे पानी को स्प्र बोतल में रख लें और रात को सोने से पहले स्प्रे करें. इसकी वजह से स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहती है बल्कि झुर्रियां और झाइयां भी दूर रहती हैं. एंटी-एजिंग गुण वाले इस राइस वाटर की मदद से दाग-धब्बे भी हल्के होने लग जाते हैं.

फर्मेंटेड राइस वाटर

फर्मेंटेड के जरिए सेहत और स्किन दोनों का बेहतर ख्याल रखा जा सकता है. चावल को फर्मेंटेड करते टेस्टी और हेल्दी इडली, उपमा या उत्तपम तैयार किया जाता है. चावल को फर्मेंटेड करने के लिए पहले इन्हें भिगोकर रख दें. इसके बाद एक या दो दिन के लिए चावल को पानी में ही भिगोकर रख दें. ऐसे चावल फर्मेंट हो जाता है और इस वाटर के जरिए ग्लास जैसी स्किन पाई जा सकती है. वैसे चावल के पानी के भरोसे स्किन चमकदार हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है. इसके साथ अच्छी डाइट और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने की जरूरत है.

Next Story