boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट ने किया बाल कला महोत्सव का आयोजन

लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट ने किया बाल कला महोत्सव का आयोजन

 बिजौलिया  | लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा आनंदो परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरडदा ओर भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया, भोपतपुरा, मकरेडी, सलवाटिया, ओर कांस्या सेंटर के जरूरतमन्द 430 लाभार्थी बच्चों हेतु बाल कला गुणों को बढ़ावा देने हेतु लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट के द्वारा बाल कला महोत्सव का आयोजन सामुदायिक भवन - बिजौलियां में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि : स्टोन शिपर्स प्रतिनिधि  सुनील गालव ( एच आर मैनेजर)
विशिष्ट अतिथि: सीबीईईओ  ईश्वर शर्मा ,  ग्राम पंचायत बिजौलिया कला सरपंच पूजा चन्द्रवाल , स्कूल प्रिंसिपल पायल लुनीवाल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के आनंदो परियोजना अधिकारी राजमल भील द्वारा की गई।
कार्यकर्म में मंच का संचालन SFSEP APC  रविपाल द्वारा किया गया ।।

कार्यक्रम में ऑडिशन द्वारा सलेक्टेड बच्चों की चित्रकाला, भाषण, निबंध, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, एकल , समूह गायन व  एकल - सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। 
बाल कला महोत्सव कार्यक्रम प्रतियोगिताओ में निबंध में भोपतपुरा सेंटर प्रथम व रंगोली में बिजौलिया सेंटर प्रथम ओर  चित्रकाला में  सलवाटिया सेंटर प्रथम, कबाड़ से जुगाड़  में मकरेड़ी सैंटर प्रथम, एकल नृत्य मे बिजौलियां सैंटर प्रथम , समूह नृत्य में बिजौलिया प्रथम समहू गायन में सलावटीया प्रथम एकल गायन में  कांस्या सैंटर प्रथम स्थान प्राप्त किया , तथा छः सेंटर से एक स्टूडेंट् को बेस्ट स्टूडेंट्स चुना गया जिसमें स्टूडेंट ऑफ दी ईयर गररदा सेंटर से 10th कक्षा की छात्रा रजनी रही ।

कार्यक्रम के दौरान लाइट आॅफ लाइफ ट्रस्ट बिजौलिया सोशल वर्कर बेबी वर्मा, सोनल खींची, , राकेश मीणा, पवन बैरागी, विष्णु दरोगा, निधि पाराशर ओर सभी सेंटर से SFSEP टीचर व सभी प्रतियोगिता एग्जामिनर(जज) तथा  सभी सेंटर के  स्टूडेंट्स मौजूद रहे |